Jhajjar:मातनहेल पुलिस चौकी में तैनात एसपीओ की सड़क दुर्घटना में मौत, कांवड़ यात्रा को लेकर गश्त पर था कर्मी – Spo Posted In Matanhel Police Post Died In Road Accident In Jhajjar

मृतक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झज्जर में मातनहेल-छुछकवास मार्ग पर जवाहर लाल नेहरू कैनाल से आगे स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मातनहेल चौकी में तैनात एसपीओ की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेजा। जहां परु पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार जहाजगढ़ के पास एमपी माजरा गांव निवासी राजेश पुत्र उमेद सिंह 49 साल दो साल पहले झज्जर पुलिस में एसपीओ लगा था। उसकी ड्यूटी फिलहाल साल्हावास थाना की मातनहेल चौकी में थी। वह शुक्रवार की सुबह मातनहेल रोड पर कांवड़ यात्रा को लेकर गश्त पर था। जब वह जेएलएन से आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उसकी बाइक को किसी वाहन से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक चार बच्चों का पिता था। उसकी तीन बेटी व एक बेटा है। सेना से सेवानिवृत होने के बाद करीब दो साल पहले वह हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर नियुक्त हुआ था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
अधिकारी के अनुसार
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। – जयभगवान, थाना प्रभारी, साल्हावास।

Comments are closed.