Jhajjar: अज्ञात वाहन की टक्कर से कांवड़िये की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव – Kavadiya Died Due To Collision With Unknown Vehicle In Jhajjar

मौके पर मौजूद जांच अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झज्जर के गुरुग्राम रोड पुल के पास सोमवार की रात के एक कांवड़िये को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को शहर के कानुनगो मोहल्ला निवासी अमन पुत्र जयपाल 22 साल हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहा था। जब वह गुरुग्राम रोड पुल के पास पहुंचा तो किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वह अविवाहित था।
जांच अधिकारी के अनुसार
शहर थाना प्रभारी कर्मबीर सिंह कहना है कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी का सुराग लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।

Comments are closed.