Jhajjar Election Result: Congress Fort Did Not Collapse Again From Bjp, District Will Sit In Opposition – Amar Ujala Hindi News Live

गीता भुक्कल, रघुबीर कादियान, कुलदीप वत्स, राजेश जून।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के झज्जर में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली जिले की चारों सीटों को एक बार फिर भाजपा ध्वस्त नहीं कर पाई। जिले की चार विधानसभा सीट में से तीन पर एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी जीत कर आए हैं। इसमें झज्जर, बेरी और बादली सीट शामिल है, जबकि बहादुरगढ़ सीट निर्दलीय के खाते में गई हैं। एक बार फिर जिले को विपक्ष में बैठना होगा।
पिछले दस साल से जिला के लोग पहले ही विपक्ष के प्रत्याशियों को जीता रहे थे। इस बार लोगों को कांग्रेस की सरकार बनने के आसार थे, जिसके चलते इस बार तीन विस क्षेत्रों में फिर से लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया, लेकिन चुनाव परिणाम चौंकाने वाले रहे। सुबह तक जहां कांग्रेस सरकार बनने के दावे किए जा रहे थे, वहीं शाम होते-होते भाजपा की सरकार बन गई। इसके चलते एक बाद फिर यहां के विधायकों को विपक्ष में बैठकर विकास के लिए आवाज उठानी पड़ेगी।
दूसरे नंबर पर रही भाजपा
2019 के चुनाव में भी जिले की चारों विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे। इस बार फिर से भाजपा के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे हैं जबकि बहादुरगढ़ में इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी इस बार तीसरे नंबर पर रहे हैं जबकि 2019 में कांग्रेस के राजेंद्र जून यहां से विधायक बने थे।
झज्जर से गीता को 53.66 और बादली से कुलदीप को 51.52 प्रतिशत मत मिले
इस बार वोट प्रतिशत की बात करें तो झज्जर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल हुआ है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को 53.66 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी कप्तान बिरधाना को 42.7 प्रतिशत मत हासिल हुए। इसी प्रकार बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स को 51.52 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि यहां से दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धनखड़ को 38.81 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं।
बेरी विधानसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. रघुवीर कादियान को 50.96 प्रतिशत मत मिले,जबकि भाजपा प्रत्याशी संजय कबलाना को 21.15 और निर्दलीय प्रत्याशी अमित डीघल को 20.7 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं। बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय प्रत्याशी राजेश जून को मतों का 46 प्रतिशत मत मिला है। इनको 73191 मत हासिल हुए। भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक को 19.61, कांग्रेस के राजेंद्र जून को 18.2 और इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शीला राठी को 11.01 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं।

Comments are closed.