Jhajjar: Two People Died In Separate Accidents, One Buried Under A Car, The Other Hit By A Truck – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के झज्जर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर शिकायत पर केस दर्ज कर लिए हैं।
दादरी तोए निवासी अजय ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह रविवार शाम को अपने गांव के बैंक के पास खड़ा था। तभी उसका मौसा सेलहंगा निवासी 30 वर्षीय ईश्वर अपनी गाड़ी लेकर उसके भाई अभिषेक के साथ अपनी ससुराल जा रहा था। जब उसके मौसा ने गाड़ी मोड़ी तो गुरुग्राम की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी आई और एकदम ब्रेक मार दी।
इससे उसके मौसा की गाड़ी कार के दाई तरफ जाकर पलट गई। वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो पाया कि उसका मौसा गाड़ी के नीचे दबा हुआ था। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्रित किया और अपने मौसा को सरकारी अस्पताल झज्जर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला, मौत
खखाना-रायपुर रेवाड़ी रोड पर सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया। सोमवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार तुंबाहेड़ी निवासी महेंद्र ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह अपने निजी काम के लिए बाइक पर झज्जर आया हुआ था। वह निजी काम करके अपनी बाइक पर वापस गांव तुंबाहेडी जा रहा था। पेट्रोल पंप से कुछ आगे सड़क की दूसरी तरफ से प्रमोद कुमार आता दिखाई दिया। उसने अपना बाइक रोक दिया। प्रमोद ने भी बाइक रोक दिया और सड़क क्रॉस करने लगा। इस दौरान रेवाड़ी की तरफ से तेज ट्रक आया और प्रमोद कुमार को सीधी टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर आया तो उसने अपना नाम किशोर बताया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.