
जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के झज्जर के बेरी क्षेत्र के गांव डीघल में अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। हादसा उस समय हुआ, जब कर्मवीर नामक एक व्यक्ति सुबह घर से दूध देने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था और अचानक रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक ईंटों के चट्टे में जा टकराई, जिस कारण बाइक सवार को गहरी चोटें आई। इससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 41 वर्षीय कर्मवीर पुत्र कृष्ण निवासी गांव डीघल के रूप में की गई है। मृतक रोहतक जिले के गांव कारोर में पशुओं का डॉक्टर था। जांच अधिकारी एएसआई युद्धवीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डीघल गांव में अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक ईंटों में जा टकराई, जिस कारण सड़क हादसे में लगी चोटों से कर्मवीर की मौत हुई।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के पिता कृष्ण के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है।

Comments are closed.