टीवी का सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ पूरे 5 साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। शो का ये 10वां सीजन होगा जिसके कंटेस्टेंटेस् की लिस्ट धीरे-धीरे रिवील की जा रही है। जहां तक ज्यूरी की बात है तो इस सीजन में माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही डांसर्स की किस्मत और उनकी परफॉर्मेंस का फैसला करेंगे।अभी तक कई दिग्गज सितारों का नाम शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के लिए सामने आ चुका है लेकिन अब 3 ऐसे टीवी स्टार्स के नाम सामने आए हैं जिनका इस शो में होना पक्का माना जा रहा है। पहला नाम है हिना खान का और दूसरा नाम है टीवी स्टार निया शर्मा का। हिना का शो में होना जहां कंफर्म हो गया है वहीं निया का पार्टिसिपेट करना भी तकरीबन कंफर्म है।
यह भी पढ़ें
6824200cookie-checkJhalak Dikhhla Jaa 10 में समर और निया शर्मा दिखाएगे बोल्ड अंदाज
Comments are closed.