Jhalawar:सरकारी दफ्तर में चाय नहीं पहुंची तो भेजा नोटिस, चायवाले का दिमाग चकराने वाला जवाब, मिली चेतावनी – Government Notice To Tea Seller In Manoharthana Panchayat Samiti Jhalawar

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान के झालावाड़ जिले के स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने एक चायवाले को नोटिस जारी कर दिया। उसकी गलती ये थी कि उसने समय पर कार्यालय में चाय नहीं पहुंचाई थी। इसी बात पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को गुस्सा आ गया और उसने चायवाले को नोटिस जारी कर दिया। मामला मामला झालावाड़ जिले की मनोहर थाना पंचायत समिति के कार्यालय का है। चायवाले को मिला नोटिस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहनलाल ने पंचायत समिति कार्यालय में चाय की दुकान लगाने वाले बिरमचंद को समय पर चाय नहीं पहुंचाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहनलाल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि चायवाले को फोन कर चाय लाने के लिए कहा गया था। लेकिन, बिरमचंद ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसने कहा कि भैंस का दूध निकालने के बाद चाय लेकर आता हूं। मजेदार बात तो यह है कि नोटिस में कार्यालय में समय पर चाय नहीं पहुंचाने पर इसे बिरमचंद की घोर लापरवाही माना गया।
बिरमचंद को हिदायत भी दी गई है कि वो कार्यालय में किसी भी अधिकारी की ओर से फोन किए जाने पर पहले से ही भैंस का दूध निकाल कर रखे और कार्यालय में समय पर चाय पहुंचाए। ऐसा नहीं करने पर अपने वह अपने बर्तन और ठीकरा समेट ले। इधर, नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंचायत समिति के कार्यवाहक विकास अधिकारी रंगलाल ने स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहनलाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Comments are closed.