ये भी पढ़ें- बड़ा भाई बना हैवान, नशा करके मासूम बहन से रोज करता था दरिंदगी, जीजा ने बचाई जान
जानकारी में सामने आया है कि बकानी कस्बे के ज्योति नगर निवासी 25 वर्षीय कन्हैयालाल सेन की शादी सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी 23 वर्षीय रवीना सेन के साथ फरवरी महीने में हुई थी। रवीना के पिता रवीना को ससुराल बकानी छोड़कर चले गए थे। रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी रवीना ने ब्लेड से पति कन्हैयालाल की जबान काट दी। घटन के बाद पत्नी को खुद को कमरे में बंद कर लिया और सुसाइड की कोशिश करने लगी। वहीं घायल कन्हैयालाल को हालत गंभीर होने पर झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। महिला के परिजनों को बुलाकर महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि घायल कन्हैयालाल सेन के परिजनों ने अभी पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। झालावाड़ अस्पताल चैकी पुलिस ने बकानी पुलिस को सूचना दी है। बकानी से पुलिस झालावाड़ पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
