Jharkhand Minister Sudivya Sonu Clarification He Had Demanded Resignation Of Himachal Cm In Sarcastic Tone – Amar Ujala Hindi News Live – मंत्री सुदिव्य सोनू की सफाई:तंज कसते हुए मांगा था हिमाचल के Cm का इस्तीफा, बोले
आतंकवादियों के द्वारा नापाक साजिश रचकर देश के आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिससे हर एक भारतवासी आहत है। इसी कड़ी में झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की चर्चा उनके बयान की वजह से होने लगी। कल उन्होंने अपने बयान में कहा था, कश्मीर में हुए आतंकी घटना पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस्तीफा देना चाहिए। इस पर आज मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि यह एक तंज था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अब तक जवाबदेही नहीं ली।
