Jhunjhunu: 13 International Cyber Criminals Including 3 Women Arrested Laptops-mobiles Electronic Goods Seized – Amar Ujala Hindi News Live
झुंझुनू जिले की थाना मण्डावा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर तीन युवतियों सहित 13 अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल मय अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी और अपनी लोकेशन वाशिंगटन, अमेरिका में बता कर माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित विभिन्न परेशानियों को दूर करने का कहकर विदेशी नागरिकों (जिनमें ज्यादातर अमरीकी होते हैं) उनका डाटा चोरी कर साइबर धोखाधड़ी करते थे।
