Jhunjhunu: Allegation Of Negligence In The Delivery Of Twins In Bdk Hospital, One Child Dies – Jhunjhunu News

झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में बच्चे की मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में जिंदा युवक को मृत बताकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक बनाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही का एक और मामला सामने आ गया। इस बार अस्पताल की एमसीएच विंग में भर्ती एक महिला का प्रसव बीच में छोड़ देने का आरोप है।

Comments are closed.