Jhunjhunu By-election Chiranjiv Rao Said Congress Is Winning Due To Strength Of Workers – Jhunjhunu News – Jhunjhunu By-election:चिरंजीव राव बोले

कांग्रेस की मीटिंग में उठा ईवीएम का मुद्दा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बैठक में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव चिरंजीव राव रहे। चिरंजीव राव ने कहा कि झुंझुनूं विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत ही मजबूत हैं और उन सभी की एकजूटता की ताकत से ही लगातार कांग्रेस यहां जीत दर्ज करती आ रही है। रही बात हरियाणा में हुई हार की तो मैं आपको साफ शब्दों में बता देना चाहता हूं कि हर गली, हर गांव, हर नुक्कड़, हर चौराहे पर सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही नाम था। भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया है। बड़े स्तर पर हरियाणा चुनाव में ईवीएम हैक की गई, जिसके नतीजे जहां गांव में बीजेपी के लोगों को घुसने तक नहीं दिया, वहां से बीजेपी जीत गई। आप खुद समझदार हैं।
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव जीतने में भूमिका निभाई। उसी प्रकार अब विधानसभा उपचुनाव में भी एकजुट होकर जीत दर्ज करेंगे। राजस्थान की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चोपदार ने कहा, बहुत वोट है, इन्हें मत ठुकराओ। इन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है।
मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मो. चौपदार ने कहा, मुस्लिम समाज हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ रहा है। इतिहास उठाकर देख लो कांग्रेस पार्टी का साथ कभी न कभी किसी ने छोड़ दिया था। मुस्लिमों ने कभी साथ नहीं छोड़ा। झुंझुनूं विधानसभा में काफी वोट हैं, जो एक बड़ी तादात है। इस बार मुस्लिम समाज टिकट मांग रहा है, कांग्रेस पार्टी को देनी चाहिए।
ओबीसी कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर भरत सिंह तोगड़, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संभाग प्रभारी नसीम अख्तर इंसाफ, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, नोहर विधायक अमित चाचाण, राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में फीडबैक मीटिंग को संबोधित किया।
कांग्रेस प्रवक्ता शाहबाज फारूकी व संतोष सैनी ने बताया कि फीडबैक मीटिंग में झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, मंडावा ब्लॉक अध्यक्ष किरोड़ीमल पायल, अलसीसर ब्लॉक अध्यक्ष यज्ञपाल, पूर्व खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष हारून लालपुर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, मंडल अध्यक्ष मदनलाल कटारिया, ताराचंद सैनी, पसस सुदेश श्योराण, डॉ. सुनील झाझड़िया, जिला कांग्रेस कमेटी के जगदीश पूनिया, नरेश खादीवाला, सुभाष भांभू, मनोहर बाकोलिया, राजकुमार ढाका, श्रीचंद झाझरिया, मदरसा बोर्ड के जिलाध्यक्ष इमरान बडगूजर, मोहित जनेवा, कैप्टन मोहनलाल, जिपस बजरंग लाल जांगिड, प्रदेश महासचिव OBC कांग्रेस विनोद सोनी, हुकमपुरा सरपंच विकास, रमेश मित्तल, पार्षद जब्बार फुल्का, भगवान सिंह चाहर, राकेश मोगा, सुनील फौजी, चिड़ावा उप प्रधान विपिन नूनिया, राजेश गोदारा, एनएसयूआई महासचिव पंकज देग सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन शमशाद खान और प्रवक्ता संतोष सैनी ने किया।

Comments are closed.