Jhunjhunu: Case Filed Against Former Minister Rajendra Gudha For Sabotage And Threat In Mining Area – Jhunjhunu News

पूर्व मंत्री समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने खनन क्षेत्र में घुसकर कार्यालय में तोड़फोड़ कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। कान्हा पहाड़ लीज धारक श्याम सिंह कटेवा की शिकायत पर मुकदमा हुआ है। एसआई सुरेश रोलन मामले की जांच कर रहे हैं। कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने मीडिया को बताया कि श्याम सिंह कटेवा ने शनिवार को उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, इब्राहिम, इम्तियाज तगाला, खादिम तगाला, असलम मिर्जा, अकरम चेजारा, युनूस मास्टर, डॉ. जावेद, आजम राठौड़, आमीन मास्टर, सोनू बुहाना, इकबाल जाजोदिया और 500-1000 अन्य पर मामला दर्ज करवाया है।

Comments are closed.