Jhunjhunu: Chaos Over Sending An Old Man To Jail For Fighting With Collector Over Pension – Jhunjhunu News – Jhunjhunu: पेंशन को कलेक्टर से उलझे बुजुर्ग को हुई जेल, चढ़ा सियासी पारा, मंत्री बोले

कलेक्टर रामवतार मीणा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झुंझुनूं कलेक्टर रामवतार मीणा से जुड़ा मामला सुर्खियों में है। दरअसल, पूर्व राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी का एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में एक बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा लेकर पहुंचे थे। इस दौरान वे कलेक्टर रामवतार मीणा से उलझ गए, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। मौजूद पुलिस के जवान बुजुर्ग को पकड़कर थाने ले गए। उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। बाद में संबधित एसडीएम ने जमानत देने की बजाय उसे जेल भेज दिया।

Comments are closed.