Jhunjhunu Fallopian Tube Burst Before Reet Exam Operation Done Abida Bano Gave Exam On Wheelchair – Amar Ujala Hindi News Live

परीक्षा देने जाती हुई महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में रीट परीक्षा के दौरान एक महिला व्हीलचेयर पर परीक्षा देने पहुंच गई। खास बात यह है कि महिला दिव्यांग नहीं थी। परीक्षा से एक रात पहले उसका ऑपरेशन हुआ था और सामान्य स्थिति में उसे अस्पताल में बेड पर होना चाहिए था। लेकिन रीट परीक्षा होने के कारण महिला परीक्षा केंद्र पहुंच गई और पेपर भी दिया। झुंझुनूं जिले में आबिदा बानो ने अदम्य साहस और संकल्प की मिसाल पेश की। अचानक बच्चेदानी की ट्यूब फटने के कारण उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति के चलते वह व्हीलचेयर पर रीट परीक्षा देने पहुंचीं।

Comments are closed.