Jhunjhunu: Gehlot’s Game Is Over- Union Minister Shekhawat Slams Ex-cm, Says Even Congress Has Sidelined Him – Jhunjhunu News – Jhunjhunu News:अब गहलोत का खेल खत्म- केंद्रीय मंत्री शेखावत का तीखा हमला, बोले
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाद अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। झुंझुनू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि अब न केवल प्रदेश की जनता, बल्कि खुद कांग्रेस पार्टी भी अशोक गहलोत के राजनीतिक खेल को समझ चुकी है। इसलिए जब इस बार वे मुख्यमंत्री पद से हटे, तो पार्टी ने उन्हें किसी भी नई भूमिका में जगह नहीं दी।

Comments are closed.