Jhunjhunu: History-sheeter’s Mother Submitted Memorandum For Not Running Bulldozer, Said- No Relation With Son – Amar Ujala Hindi News Live – Jhunjhunu News:हिस्ट्रीशीटर की मां ने बुलडोजर नहीं चलाने के लिए ज्ञापन सौंपा, कहा

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झुंझुनू के धनुरी थाने के हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश बावरिया के परिजनों ने शनिवार को झुंझुनू दौरे पर रहे प्रभारी सचिव सुमित शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा और घर नहीं तोड़ने की मांग की। हिस्ट्रीशीटर मां का कहना था कि परिवार पिछले कई सालों से जीत की ढाणी में मकान बनाकर रह रहा है, अब प्रशासन ने अवैध बताकर नोटिस जारी करके 3 दिन में मकान खाली करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बेटे के गलत काम की सजा हमें क्यों मिल रही है।
हिस्ट्रीशीटर की मां का कहना था कि अगर मेरा अवैध है तो आसपास 50 से 60 घर और भी हैं, सिर्फ हमारे ही मकान को तोड़ा क्यों जा रहा है, मकान टूटने से हम बेघर हो जाएंगे। झुंझुनू पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के धनोरी थाना के हिस्ट्रीशीटर डेनिस की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रखी है, प्रशासन ने इस संबध में 11 जुलाई को नोटिस जारी किया था।
हिस्ट्रीशीटर की मां ने बताया बेटे से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उसके नाम से कोई संपत्ति भी नहीं है। प्रशासन जबरदस्ती बुलडोजर चलाना चाहता है।

Comments are closed.