Jhunjhunu News: Baba Balaknath Verbally Attacked Rahul Gandhi – Amar Ujala Hindi News Live – Jhunjhunu News:राहुल गांधी को लेकर बालकनाथ का बड़ा बयान, बोले

बाबा बालकनाथ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सदस्यता अभियान को लेकर बाबा बालक नाथ झुंझुनू पहुंचे यहां उन्होंने कहा कि भगवा रंग शांति का प्रतीक है और इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके विचार और कर्मों के कारण जनता उन्हें जहां है वहीं देखती रहेगी। वे आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए उन्होंने झुंझुनू लोकसभा प्रत्याशी के बारे में कहा कि इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा।
भगवा रंग शांति का प्रतीक
बाबा बालक नाथ ने झुंझुनू प्रेस वार्ता की। भगवा रंग को लेकर उन्होंने कहा कि भगवा रंग शांति का प्रतीक है, भगवा रंग से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बाबा बालक नाथ ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी के जैसे विचार हैं, जैसे उनके कर्म हैं, जनता जानती है, वो जहां हैं वहीं रहेंगे। इससे आगे वह कभी बढ़ नहीं पाएंगे।
उपचुनाव में जीत का दावा
देश को चलाने और देश को समझने के उनमें भाव नहीं है, उपचुनाव में भाजपा एक तरफा जीत दर्ज करेगी। प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने पूछा कि आपका झुंझुनू लोकसभा प्रत्याशी कौन होगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा मैं तो बस इतना ही कहूंगा एकजुट रहिए।

Comments are closed.