Jhunjhunu News: Teacher’s Brutality, Student’s Thumb Broken For Speaking In Marwari At School – Jhunjhunu News

मारवाड़ी बोलने पर तोड़ा अंगूठा
विस्तार
शहर के गोलाई मोड़ स्थित आदर्श इंग्लिश एकेडमी स्कूल में संस्था प्रधान के पति ने छात्र को केवल इस कारण बेरहमी से पीटा क्योंकि उसने स्कूल में मारवाड़ी भाषा में बात की थी। पिटाई के कारण छात्र का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया। बताया जा रहा है कि संस्था प्रधान पति ने मासूम को मुर्गा बनाकर चक्कर भी लगवाए गए।

Comments are closed.