Jhunjhunu Show Cause Notice To Eo On Mla Bhagwanaram Saini Absence From Independence Day Program – Jhunjhunu News – Jhunjhunu:स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में गुस्साए माननीय ने कहा
सरकारी स्कूल में आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आए विधायक भगवानाराम सैनी को गुस्सा आ गया था। उसके बाद वे कार्यक्रम छोड़कर जाने को तैयार हो गए थे। मौजूद अधिकारियों ने समझाकर उन्हें रोका।

उदयपुरवाटी विधायक भगवानराम सैनी नाराजगी जाहिर करते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी से विधायक भगवानाराम सैनी को गुस्सा आ गया। दरअसल, कल यानी गुरुवार को उदयपुरवाटी स्थित सरकारी स्कूल के खेल मैदान में उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें ध्वजारोहण का समय सुबह साढ़े आठ बजे का था।
उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी समय पर पहुंच गए। लेकिन करीब आधे घंटे तक एसडीएम मोनिका सामोर तथा तहसीलदार भीमसेन और ईओ नहीं पहुंचे। विधायक भगवानाराम सैनी ने आधे घंटे इंतजार भी किया। लेकिन बाद में उनका सब्र जवाब दे गया।
उदयपुरवाटी में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में समय को लेकर हुई गफलत और कार्यक्रम के देरी से शुरू होने के मामले में एसडीएम मोनिका सामोर ने नगर पालिका ईओ को नोटिस दिया है। नोटिस में जवाब मांगा गया है कि आयोजन से जुड़े आमंत्रण पत्र प्रकाशित करवाने और वितरित करने की जिम्मेदारी आपकी थी। ऐसे में आमंत्रण पत्र पर समय सुबह नौ की जगह आठ बजे का क्यों प्रकाशित हुआ।
कारण बताओ नोटिस जारी

Comments are closed.