Jhunjhunu: The Person Whose Family Had Filed A Case Of Kidnapping Has Released A Video On Social Media – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झुंझुनू के बगड़ थाना इलाके के इंडाली गांव से 26 अगस्त को गायब हुई लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि उसके घरवाले उसके शादीशुदा मामा से उसकी शादी करवाना चाहते हैं, इसलिए वह घर छोड़कर चली गई। इधर लड़की के परिजनों ने बगड़ थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज करा रखा है।
लड़की ने इंस्टाग्राम आईडी पर जारी 51 सेकंड के इस वीडियो में कहा कि मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया है। मैं अपनी मर्जी से कार का दरवाजा खोलकर उसमें बैठकर आई हूं। मेरी जान को खतरा है। मेरी सिस्टर ने बोला है कि एक लड़के ने मेरा हाथ पकड़कर जबरन बैठाया है, जबकि मेरा किसी ने भी हाथ पकड़कर गाड़ी में नहीं बैठाया, मैं खुद बैठी थी। यकीन नहीं है तो सीसीटीवी कैमरे देख लें। मैं अपने घरवालों से तंग आ चुकी हूं, वे मेरे ननिहाल से मुझे मारपीट करके घर लेकर आए हैं।
गौरतलब है कि बगड़ थाना इलाके के इंडाली गांव के मेले में 16 साल की लड़की अपने बड़े भाई-बहन के साथ गई थी और वहां से कहीं चली गई। काफी देर तक लड़की नहीं आई तो भाई-बहन उसे मेले में तलाशने लगे और एक घंटे बाद उन्होंने घर आकर बताया। इस पर परिजनों ने बगड़ थाने में नाबालिग के किडनैप होने मामला दर्ज कराया। घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी लड़की का अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाने पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को प्रदर्शन किया था।

Comments are closed.