Jhunjhunu: Who Will Be The Bjp Candidate Among Dozens Of Contenders? Triangular Competition With Gudha’s Entry – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झुंझुनू लोकसभा से चौंकाने वाले परिणामों के बाद अब यहां विधानसभा उपचुनाव होना तय हैं। वर्तमान में भाजपा और कांग्रेस का सारा फोकस इन उपचुनावों पर है, इसी के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में झुंझुनू का दौरा किया और भाजपाइयों को विशेष रूप से टिकट दावेदारों को यह समझाने का प्रयास किया कि एक प्रत्याशी पर सहमति बने।
बहरहाल किन नामों पर सहमति बनेगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन लोगों का कहना है कि राजेंद्र भाभू व बबलू चौधरी को तो टिकट नहीं मिलेगा। टिकट तो किसी नए चेहरे को ही मिलेगा ऐसे में यह नया प्रत्याशी कौन होगा इसे लेकर टिकट की दौड़ लगाने वाले दावेदार अपने पूरे प्रयास के साथ जयपुर-दिल्ली की यात्राएं कर रहे हैं।

Comments are closed.