Jind:एकेडमी कोच और उसके साथी ने नाबालिग खिलाड़ी के साथ किया रेप, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज – Academy Coach And His Accomplice Misdeed With Minor Player In Jind

child crime demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
जींद में एक कोच और उसके साथी ने एक नाबालिग खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी जुलानी में एक एकेडमी कोच कृष्ण के पास खेल की कोचिंग ले रही थी। कृष्ण कोच और उसका एक दोस्त जिसका वह नाम नही जानते, उसकी बेटी को गेम खिलाने के बहाने नरवाना में एक फर्नीचर की दुकान पर ले गए।
यहां कृष्ण कोच और उसके दोस्त ने उसकी बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। अंदर उसके साथ रेप किया गया और फर्नीचर की दुकान के मालिक ने बाहर खड़ा होकर पहरा। इसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वापस एकेडमी पर ले जाकर छोड़ दिया। घर आकर उसकी बेटी ने कृष्ण कोच और उसके साथी द्वारा की गई घिनौनी करतूत के बारे में बताया।
जांच अधिकारी के अनुसार
महिला थाना पुलिस ने पीड़ित नाबालिगा के पिता की शिकायत पर कृष्ण को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Comments are closed.