Jind:खटकड़ टोल प्लाजा पर खड़े मैनेजर को बाइक सवार युवकों ने मारी गोलियां, टांग में लगी, गंभीर घायल – Jind: Bike Riding Youth Shot The Manager At Khatkar Toll Plaza

अस्पताल में उपचाराधीन घायल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के जींद में जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर खड़े मैनेजर राजकुमार यादव को अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। गोली मैनेजर के पांव में लगी है। आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमलावर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। मैनेजर को तुरंत नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
पलवल की आदर्श कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय राजकुमार खटकड़ टोल प्लाजा पर मैनेजर है। बुधवार शाम को लगभग साढ़े सात बजे राजकुमार यादव टोल पर खड़ा था। यहां पर एक रेहड़ीवाला खड़ा था, जिससे राजकुमार यादव बातचीत कर रहा था। इसी समय खटकड़ गांव की तरफ से एक बाइक पर दो युवक आए और आते ही राजकुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी।
इसमें चार राउंड फायर गिए गए। तीन गोली राजकुमार यादव के पांव में लगी। इसके बाद राजकुमार यादव वहीं गिर गया। अचानक हुई गोलियों की आवाज से टोल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना तुरंत उचाना थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और चारों तरफ नाकाबंदी करवाई गई लेकिन हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। राजकुमार को तुरंत नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
उचाना थाना प्रभारी आत्माराम ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मैनेजर को फिलहाल रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मैनेजर के बयान होने के बाद ही पता चलेगा कि हमले की क्या वजह थी। आरोपियों ने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे।

Comments are closed.