Jind:टैबलेट के विरोध में कंडेला और खरकरामजी पंचायत भी आईं, शिक्षा विभाग से की वापस लेने की मांग – Jind: Kandela And Kharkaramji Panchayat Also Came To Protest Against The Tablet
विस्तार
हरियाणा के जींद में कंडेला और खरकरामजी गांव की पंचायत ने भी बच्चों को दिए टैबलेट का विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग शिक्षा विभाग से की है। दोनों पंचायतों ने शनिवार को भेजे अपने पत्र में कहा कि टैबलेट के कारण बच्चे पढ़ाई से दूर जा रहे हैं तथा आपत्तिजनक सामग्री देख रहे हैं। वे पूरे दिन टैबलेट पर गेम खेल रहे हैं जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे पहले ढिगाना गांव की पंचायत ने यह मांग की थी।
ढिगाना गांव की पंचायत का एक पत्र शुक्रवार को सामने आया था, जिसमें नौंवी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को बांटे गए टैबलेट वापस लेने की मांग की गई थी। ढिगाना गांव के सरपंच विनोद कुमार ने कहा कि था कि यह टैबलेट पढ़ाई में सहायक नहीं बल्कि बाधक साबित हो रहे हैं। बच्चे ऐसे एप डाउनलोड कर रहे हैं, जिससे उनका पढ़ाई से मोहभंग हो रहा है।
अब शनिवार को कंडेला गांव की सरपंच नीलम देवी तथा खरकरामजी के सरपंच सुरेंद्र ने कहा कि यह टैबलेट बच्चों को खराब कर रहे हैं। इन टैबलेट का प्रयोग बच्चे पढ़ाई के नहीं बल्कि अन्य गेम खेलने में कर रहे हैं। बच्चे आपत्तिजनक साइट भी देख रहे हैं। इसलिए टैबलेट को वापस लिया जाए।
गांव कंडेला की सरपंच नीलम देवी ने कहा कि बच्चे पहले भी घर में मोबाइल में व्यस्त रहते थे लेकिन अब उन्हें टैबलेट मिलने से परेशानी और बढ़ गई है। उन्होंने अपने बच्चों से टैबलेट लेकर रखवा दिए हैं। ऐसे में अब अभिभावक ज्यादा परेशान हो रहे हैं। बता दें कि खरकरामजी गांव जुलाना से विधायक अमरजीत का गांव है।
टैबलेट वापस लेने की मांग की जानकारी मिली है। उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करवा दिया गया है। अब इस संबंध में फैसला उच्चाधिकारी ही लेंगे।-विजय लक्ष्मी, जिला शिक्षा अधिकारी।

Comments are closed.