Jind: बाइक सवार बदमाशों ने दावत हवेली पर की फायरिंग, संचालक से मांगी 50 लाख रूपये की रंगदारी – Bike Riding Miscreants Fired At Dawat Haveli In Jind, Demanded Extortion Of 50 Lakh From Operator

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर जुलाना के पास शनिवार देर रात को बाइक सवार दो युवकों ने दावत हवेली पर फायरिंग की और होटल संचालक से 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी है। फायरिंग के बाद बदमाश धमकी भरा पत्र डालकर गए हैं और 50 लाख रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रंगदारी मांगने, दहशत फैलाने व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को शिकायत देते हुए जुलाना के वार्ड दो निवासी बलजीत लाठर ने बताया कि उसने जुलाना के पास नेशनल हाईवे पर दावत हवेली के नाम से होटल किया हुआ है। शनिवार रात करीब 11 बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसके होटल के सामने बाइक खड़ी की तथा एक बदमाश ने नीचे उतरकर अपनी पिस्तौल निकाली और तीन बार फायर किया। इसके बाद धमकी भरा पत्र उसके होटल के सामने डालकर चले गए। इसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
धमकी में लिखा- तुरंत ही रिजल्ट मिलेगा
बदमाशों के जाने के बाद जब पत्र को देखा तो इसमें लिखा हुआ था कि वह सेंट्रल जेल में बंद कुलदीप सरपंच लिजवाना व भोलू ढिगाना गैंग से हैं। यह जो वारदात हुई है, यह कुलदीप सरपंच लजवाना व भोलू ढिगाना कहने से हुई है। अबकी बार तो सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार तुम्हें मार देंगे। जान प्यारी है तो 50 लाख रुपये दे दो। तुझे जिसकी भी स्पोर्ट लेनी है, ले लेना। अगर कोई भी किसी तरह की बात हुई तो तुरंत ही रिजल्ट मिलेगा।
पुलिस मामले की जांच जुटी
होटल संचालक ने धमकी मिलते ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और धमकी दिए गए पत्र को कब्जे में ले लिया और बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। जांच अधिकारी एसआई अनिल कुमार ने बताया कि ढाबा संचालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रंगदारी मांगने, दहशत फैलाने व शस्त्र अधिनियम के तहत के तहत केस दर्ज किया है।

Comments are closed.