Jind: मंगलवार को देरी होने के कारण नहीं हुआ बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम, पता चलेंगे मौत के असली कारण – Due To Delay On Tuesday In Jind, Postmortem Of Dead Bodies Of Girls Was Not Done

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : pixabay
जींद के दनौदा खुर्द गांव में जिन दो बच्चियों की उनकी मां शीतल ने हत्या की थी, उनके शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को नहीं हो सका। आज इन शवों का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। नरवाना सदर थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि मंगलवार को देर होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
गांव दनौदा खुर्द निवासी जगदीप ने सोमवार देर शाम को सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया उसकी शादी दो फरवरी 2022 को सोनीपत जिले के गांव जागसी निवासी शीतल के साथ हुई थी। 15 नवंबर 2022 को शीतल ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। इनके नाम जानकी व जानवी रखे गए। दोनों बेटियां पूरी तरह स्वस्थ थी। 12 जुलाई को दोनों बेटियों की अचानक मौत हो गई। जगदीप ने कहा कि वह मजदूरी करता है।
12 जुलाई को वह मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। जब वह दोपहर को वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी बेटियों की मौत हो गई। प्राकृतिक मौत समझकर उन्होंने अपनी बेटियों के शवों को दफना दिया। रिश्तेदार वह जानकार दोनों बच्चियों की मौत पर शोक जताने आ रहे थे। इसी बीच उसकी भाभी भतेरी ने बताया कि दोनों बच्चियों को उसकी पत्नी शीतल ने तकिए से मुंह दबाकर मारा है। सोमवार को जब शीतल से दोनों बच्चियों की मौत के बारे में पूछा गया तो उसने दोनों की हत्या करने की बात स्वीकार की।
सोमवार शाम को उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी। नरवाना पुलिस ने शीतल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। शीतल ने बताया कि उसका अपने पति के साथ झगड़ा रहता था। उसका पति शराब पीकर उससे झगड़ा करता था। इसलिए उसने अपने पति से पीछा छुड़वाने के लिए अपनी दोनों बच्चियों की हत्या कर दी। उसने सोचा था कि इसके बाद वह अपने पति से तलाक ले लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जांच अधिकारी के अनुसार
सदर थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि मेडिकल काॅलेज खानपुर में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मंगलवार को पुलिस की कागजी कार्रवाई के चलते देर हो गई थी। आज इन शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या के सही कारणों का पता चलेगा।

Comments are closed.