
जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से दी बड़ी राहत।
रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। जियो अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। अगर आप बार-बार रिचार्ज प्लान्स के झंझट से परेशान हो चुके हैं तो जियो ने इसका भी सॉल्यूशन यूजर्स को दे दिया है। जियो ने अपने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि जियो अपने यूजर्स की जरूरतों का बखूबी ध्यान रखता है। रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाने के बाद जियो ने अब यूजर्स की बढ़ी टेंशन को खत्म कर दिया है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अब कई सारे ऐसे प्लान्स हैं जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियो यूजर्स को सिर्फ लंबी वैलिडिटी ही नहीं बल्कि रिचार्ज प्लान्स में कई सारे धांसू ऑफर भी दे रहा है।
Jio के सस्ते प्लान ने कराई मौज
अगर आप एक बार में ही रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं तो जियो का 1029 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में जियो अपने यूजर्स को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। जियो यूजर्स 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अपनों से दिल खोलकर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। जियो अपने ग्राहकों को इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी देता है।
अगर आप जियो के ऐसे ग्राहक हैं जिन्हें अधिक इंटरनेट की जरूरत है तो बता दें कि इस 1029 रुपये के प्लान में भरपूर इंटरनेट डेटा भी दिया जाता है। आप 84 दिन में कुल 168GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं, मतलब आप डेली 2GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो का यह प्लान ट्रू 5G प्लान है इसलिए कंपनी एलिजिबल ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है।
OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन
रिलायंस जियो अपने यूजर्स को इस 84 दिन वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है। इस प्लान में आपको 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम लाइट का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। कंपनी अपने यूजर्स को 50GB एआई क्लाउड स्टोरेज भी ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें- ChatGPT ने WhatsApp यूजर्स की करा दी बल्ले-बल्ले, अब चुटकियों में बनेगी फेवरेट तस्वीर

Comments are closed.