
जियो रिचार्ज प्लान
Jio अपने कई रिचार्ज प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के पास एक ऐसा सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में ही 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। जियो ने हाल के दिनों में अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत OTT ऐप्स के बेनिफिट्स मिलते हैं। जियो का यह सस्ता रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो केवल कॉलिंग के लिए अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं।
जियो का 336 दिन वाला सस्ता प्लान
जियो का यह रिचार्ज प्लान 1,748 रुपये की कीमत में आता है। TRAI की नई पॉलिसी के तहत जियो ने अपना यह रिचार्ज प्लान साल की शुरुआत में उतारा है। इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, वे फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ उठा सकते हैं।
रिलायंस जियो अपने इस प्लान में इसके अलावा यूजर्स को JioTV और JioAICloud का भी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के साथ-साथ 3,600 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। TRAI के आदेश के बाद जियो ने इस प्लान के अलावा 84 दिन वाला एक और वॉइस ओनली प्लान उतारा था। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1,000 फ्री SMS का लाभ मिलता है। जियो का यह प्लान 448 रुपये की कीमत में आता है। इसमें भी फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जाता है।
जियो 336 दिन वाला प्लान
28 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान
जियो के वैल्यू फॉर मनी प्लान की बात करें तो कंपनी के पास 189 रुपये वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को कुल 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ दिया जाता है। यही नहीं, यूजर्स को कुल 300 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें – WhatsApp के करोड़ों यूजर्स की मौज, फोटो शेयर करने के लिए जल्द मिलेगा मोशन फीचर
