Jio Financial Services के शेयरों में शानदार तेजी है। स्टॉक 5.03% की उछाल के साथ 224.26 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आखिर, वह कौन सी खबर है जिसके दम पर एकदम से शेयर में उछाल आ गया है। आपको बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज LAS यानी लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज की शुरुआत की है। कंपनी ने दावा किया है कि वह शेयर और म्यूचुअल फंड जैसे एसेट्स पर 10 मिनट के भीतर 1 करोड़ रुपये तक का लोन देगी। JFL ग्राहकों को तेजी से फाइनेंसिंग विकल्प उपलब्ध करा रहा है, जिसमें होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, कॉरपोरेट फाइनेंसिंग शामिल हैं। इसके अलावा, इस ऐप के जरिये ग्राहक UPI पेमेंट्स, मनी ट्रांसफर, सेविंग्स अकाउंट्स, डिजिटल गोल्ड, इंश्योरेंस, और इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो ट्रैकिंग जैसी विविध वित्तीय सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।
क्या है कंपनी का दावा?
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की NBFC शाखा है, ने अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह से डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) पेश किया है। JFL का यह LAS ऑफर एक सिक्योर्ड लेंडिंग प्रोडक्ट है, जो ग्राहकों को उनके निवेश जैसे कि शेयरों और म्यूचुअल फंड्स के आधार पर लोन लेने की सुविधा मात्र 10 मिनट में देगी। पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी। उपभोक्ता यह सेवा JioFinance ऐप के जरिये ले पाएंगे। LAS में Loan Against Shares और Loan Against Mutual Funds शामिल हैं। इस लोन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ग्राहक अपनी सिक्योरिटीज बेचे बिना अपनी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा कर सकें।
9.99% की दर से शुरुआती ब्याज
ग्राहक ₹1 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं, जिसकी ब्याज दरें 9.99% से शुरू होगी। ब्याज दर व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर के अनुसार तय होगी। यह लोन अधिकतम तीन साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है, और इस पर कोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं देना होगा। JioFinance ऐप के जरिये LAS चुनने पर ग्राहक शॉर्ट-टर्म फंड्स तक सुविधाजनक पहुंच प्राप्त करते हैं, साथ ही लॉन्ग-टर्म निवेश की ग्रोथ भी बनी रहती है। जिओ फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, कुणाल रॉय ने कहा, Loan Against Securities की शुरुआत हमारी डिजिटल रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए वित्तीय सेवाओं को बेहतर, सुगम और यूज़र-फ्रेंडली बनाना है। इनोवेशन और यूज़र एक्सपीरियंस पर विशेष ध्यान देते हुए, यह लॉन्च हमारे उस मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें हम वित्तीय सेवाओं को अधिक सुलभ, कुशल और ग्राहक-केंद्रित बनाना चाहते हैं।
