JJP अध्यक्ष चौटाला ने रखी नींव, धर्मसभा में जुटे हजारों लोगों ने हर साल सामूहिक विवाह सम्मेलन का लिया संकल्प
नागौर: सवा 18 किलों चांदी की ईंटे रख तेजाणा निर्माण शुरू।लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के नव प्रस्तावित तेजाणा निर्माण के लिए अखिल भारतीय श्री वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणा के अजयसिंह चौटाला मुख्य अतिथि रहे। चौटाला ने 17 किलों की चांदी की ईंट रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वहीं एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने सवा किलों की चांदी की ईंट रखकर अपनी सहभागिता दी।साढ़े 4 घंटे चले इस कार्यक्रम में कुल 24 जनप्रतिनिधियों ने उद्बोधन दिया। वहीं चौटाला ने कार्यक्रम में कहा कि मुझे मैसेज मिला कि चौटाला परिवार यहां तेजाजी मंदिर की आड़ में राजनीति करना चाहता है, तो उनको जवाब देना चाहूंगा कि मुझे मंदिर के नाम पर कोई राजनीति नहीं करनी और मैं यहां शुरूआत करने नहीं आया, क्योंकि मै 20 साल पहले यहां से शुरू कर चुका है।शिलान्यास समारोह में बोलते JJP अध्यक्ष अजय चौटाला।उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई सोचता है तो उनकी ओछी मानसिकता है। में केवल तेजाजी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए प्रयास कर रहा हूं, और इसमें पूरे समाज का सहयोग रहेगा। अकेला चौटाला परिवार मंदिर नहीं बना रहा है। इस दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र चौधरी, निज मंदिर भोपाजी दरियाव धोलिया, मंदिर समिति अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया, सरपंच शिवकरण धोलिया, मरु प्रदेश के जयवीर गोदारा आदि सहित जाट समाज के लोग मौजूद रहे।शिलान्यास समारोह में हजारों लोग पहुंचे।इन्होंने किया संबोधितजायल पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़, जाट महासभा अध्यक्ष रामनरायण चौधरी, नागौर पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सैन, पूर्व मंदिर अध्यक्ष अर्जुनराम मेहरिया, मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी, रिटायर्ड एडीएम सुखाराम खोखर, जगवीर छाबा, भोपालगढ़ प्रधान राजेश जाखड़, रजलानी सरपंच पारस गुर्जर, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, लूणी पूर्व प्रधान शैलाराम सारण, NSUI प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक, युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, रालोपा नेता रेवंतराम डांगा, बाल विकास समिति अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, कुचेरा पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा, राजाराम मील सहित समाज के प्रतिनिधियों व समाजसेवी लोगों ने विचार व्यक्त किए।इन्होंने संभाली व्यवस्थासमिति के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया, सरपंच शिवकरण धोलिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीत धोलिया, पप्सा धोलिया, गोसाला अध्यक्ष शिवकरण धोलिया, कंवराराम धोलिया, प्रेमसुख जाजड़ा, बद्रीराम धोलिया, मदनराम चौधरी, भंवरा राम धोलिया, कालूराम धोलिया, रामपाल धोलिया, सुभाष धोलिया,, सुरेंद्र धोलिया, सुरेश धोलिया, राजवीर धोलिया, अनिल बेनिवाल, महिपाल जाखड़, रामप्रसाद धोलिया, रामलाल फौजी, अनिल धोलिया, ओमप्रकाश गोदारा, कालूराम गोदारा और विमलेश गोदारा ने व्यवस्था संभाली।
Comments are closed.