Jodhpur News: 447 New Constables Took Oath To Serve The Country, Grand Convocation Of Bsf Concluded – Jodhpur News

जोधपुर सीमा सुरक्षा बल के 447 नव-आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ
विस्तार
सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर में बैच संख्या 258, 259 और सीमान्त मुख्यालय के अंतर्गत PTS-III के 447 नव-आरक्षकों की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। समारोह में नव-आरक्षकों ने भारतीय संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।

Comments are closed.