Jodhpur News: Agricultural University Vc Under Scrutiny, Investigation Panel To Submit Report In 15 Days – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. अरुण कुमार के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे़ ने जांच कमेटी का गठन किया है। राज्यपाल ने बुधवार को आदेश जारी कर इस हाई पॉवर कमेटी को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
राजभवन की ओर से जारी आदेश के अनुसार जांच कमेटी में निम्नलिखित सदस्य शामिल किए गए हैं:
डॉ. प्रतिभा सिंह, संभागीय आयुक्त, जोधपुर (अध्यक्ष)
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर (सदस्य)
डॉ. बी.एस. जोधा, प्राचार्य, डॉ. सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज, जोधपुर (सदस्य)
दलबीर सिंह दद्दा, कुलसचिव, एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर (सदस्य)
दशरथ कुमार सोलंकी, अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग, जोधपुर (सदस्य)
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोचिंग केन्द्रों पर नियंत्रण के लिए विधानसभा में बिल पेश, नियम तोड़े तो पंजीकरण होगा रद्द
राज्यपाल ने कमेटी को निर्देश दिए हैं कि वे शिकायतों की निष्पक्ष और विस्तृत जांच करें। इस दौरान कुलपति को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा। समस्त दस्तावेजों की समीक्षा कर कमेटी अपनी रिपोर्ट 15 दिनों में राजभवन को सौंपेगी।
सूत्रों के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पर नए निर्माण कार्यों में अनियमितता और नवाचार योजनाओं में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं। हालांकि इन आरोपों की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।
पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब राज्यपाल ने किसी विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। कुछ समय पहले भी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ शिकायतें मिलने पर राज्यपाल ने कार्रवाई की थी। अब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ भी गंभीर आरोप सामने आने के बाद जांच कमेटी गठित की गई है।
गौरतलब है कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ 21 मार्च को जोधपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसके पहले ही जांच कमेटी गठित करने का आदेश जारी कर दिया गया, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जांच कमेटी के निष्कर्षों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि कुलपति पर लगे आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन जांच में पूरा सहयोग करने की बात कह रहा है।
