Jodhpur News: Pakistani Hindu Refugees Thanked Indian Government, Were Worried Since Pahalgam Attack – Jodhpur News – Jodhpur:पाक हिंदू विस्थापितों ने सरकार को कहा शुक्रिया; बोले
लेकिन अब भारत सरकार द्वारा दी गई राहत के बाद इन विस्थापितों के चेहरों पर खुशी लौट आई है। शनिवार को जोधपुर के विदेशी नागरिक पंजीयन कार्यालय (FRRO) पर बड़ी संख्या में पाक हिंदू विस्थापित पहुंचे और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी पीड़ा को समझा और उन्हें यहां रहने का अवसर दिया, जिसके लिए वे दिल से आभार प्रकट करते हैं।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: 48 घंटे में देश छोड़ने के निर्देश से हड़कंप, 18 सदस्यीय पाकिस्तानी परिवार का टूटा सपना
राहत मिलते ही छलके जज्बात
पिछले कुछ दिनों से जोधपुर के पाक हिंदू विस्थापित गहरे तनाव में थे। कई परिवारों ने बताया कि आदेश के बाद उनकी रातों की नींद उड़ गई थी। भोजन तक करना मुश्किल हो गया था। एक बुजुर्ग ने भावुक होकर कहा कि वह कई रातों से सो नहीं पाए थे, हर पल यही डर सता रहा था कि कहीं उन्हें फिर से उस नरक जैसी जिंदगी में न लौटना पड़े, जिससे वे बड़ी मुश्किल से भाग कर आए थे।
लेकिन अब जब सरकार ने उन्हें राहत दी और लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन की सुविधा दी, तो उनके चेहरों पर सुकून लौट आया। विस्थापितों ने इस बात का भी शुक्रिया अदा किया कि सरकार ने छुट्टी के दिन भी कार्यालय खोलकर उनके आवेदन स्वीकार किए, जिससे उन्हें यह भरोसा मिला कि भारत उनकी नई स्थायी जमीन बन सकता है।
‘धार्मिक उत्पीड़न से बचकर भारत आए हैं विस्थापित’
पाकिस्तान से आए इन हिंदू शरणार्थियों ने बताया कि वहां उन्हें धार्मिक आधार पर प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी। कई परिवार अपनी जान बचाकर सीमापार भारत पहुंचे हैं। एक विस्थापित ने कहा कि भारत उनके लिए एक आशा की किरण है, जहां उन्हें अपने धर्म और अस्तित्व के साथ सम्मानपूर्वक जीने का मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद केंद्र सख्त: राजस्थान से 28 पाकिस्तानी नागरिक वापस उनके वतन भेजे गए, 500 और लोग होंगे वापस
उन्होंने कहा कि वे भारत में रहकर एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित जीवन चाहते हैं। यहां की सरकार और अधिकारियों का रवैया देखकर उनमें एक नया विश्वास जगा है। लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन करने वाले इन विस्थापितों की अब यही मांग है कि उन्हें स्थायी नागरिकता मिल जाए ताकि वे बिना डर के अपनी जिंदगी को आगे बढ़ा सकें।
