Jodhpur Rural Police Took Major Action Against Illegal Gravel Mining In Pipar Area – Jodhpur News राजस्थान By On Apr 12, 2025 0 यह भी पढ़ें Blood Donation Camp Organized By Amar Ujala And Red Cross… Oct 1, 2024 ट्रंप के खिलाफ चल रही जांच को लेकर डेमोक्रेट्स को करना होगा… Nov 25, 2022 जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन अखरोट” के तहत पीपाड़ थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम जसपाली के जोजरी नदी क्षेत्र में की गई, जहां अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज और पुलिस मुख्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत के मार्गदर्शन में सभी थानाधिकारियों को अधिकतम कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पीपाड़ शहर थानाधिकारी श्यामराज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 11 अप्रैल 2025 को जसपाली गांव के जोजरी नदी क्षेत्र में दबिश देकर एक जेसीबी जब्त की और चालक दिनेश पुत्र मोटाराम निवासी रियां सेठों की को गिरफ्तार किया। पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू, अब सामान रहेगा सुरक्षित; जानें पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में थानाधिकारी श्यामराज सिंह निपु, सहायक उप निरीक्षक पुनाराम, लोकेश कुमार, पुखराज, कांस्टेबल सुन्दर, शेखर (नं. 1110), व चालक कांस्टेबल अशोक नाथ (बेल्ट नं. 1867) की अहम भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस का सख्त संदेश: अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा जोधपुर ग्रामीण पुलिस की यह सख्त कार्रवाई खनन माफियाओं के लिए एक कड़ा संदेश है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन ‘अखरोट’ के तहत आगे भी इसी तरह की कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है। Source link Like0 Dislike0 25643700cookie-checkJodhpur Rural Police Took Major Action Against Illegal Gravel Mining In Pipar Area – Jodhpur Newsyes