Jodhpur: Smuggler Absconding For 2 Years Nabbed By Cycloner Team From Maharashtra; Was Working At A Gas Agency – Jodhpur News
ये भी पढ़ें: Banswara News: मनरेगा में रोजगार नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस में रोष, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप; जानें
मामले की जानकारी देते हुए आईजी विकास कुमार ने बताया कि चित्तौड़गढ़ पुलिस के आग्रह पर कैलाश की तलाश में ऑपरेशन कांगो चलाया गया था। शुरुआती दौर में कैलाश ने महाराष्ट्र और गुजरात में काम किया फिर राजस्थान लौटकर गाड़ियों के व्यापार में जुटा और यहीं से तस्करों के संपर्क में आया। फिलहाल वह 41 क्विंटल डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए राजस्थान से महाराष्ट्र चला गया था।
गैस एजेंसी में कर रहा था काम
साझेदारों से विवाद के बाद कैलाश फरार हो गया और पहचान छुपाने के लिए रायगढ़ के मनगांव इलाके में गैस एजेंसी में काम करने लगा। साइक्लोनर टीम ने एजेंसी के भंडार पर नजर रखी और एक ट्रक की डिलीवरी के दौरान उसे दबोच लिया, उसके बाद उसे चित्तौड़गढ़ पुलिस की टीमों को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: उदयपुर में पवनपुत्र आरती में उमड़ा भक्तिभाव, हनुमान जन्मोत्सव में गूंजे राम नाम के जयकारे
गौरतलब है कि जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए साइक्लोनर टीम को जिम्मेदारी सौंफ रखी है, जो कि वांछित चल रहे आरोपियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस की टीमों ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.