Jodhpur Triple Murder: Police Detained The Youth Accused Of Killing A Woman And Two Girls – Amar Ujala Hindi News Live

हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनाड़ थाना क्षेत्र के गांव नांदडा खुर्द में बुधवार दोपहर बाद हुए तिहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने गांव के एक युवक दिनेश को डिटेन किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने लूट के इरादे से इस वारदात को अजांम दिया, लेकिन उसे घर में कुछ नहीं मिला। मृतक महिला की घायल बेटी का आपरेशन कर सिर से कुल्हाड़ी निकाल ली गई है। उसे अभी होश नहीं आया है।
इधर घटनाक्रम को लेकर आज मृतकों के परिजन और जाट समाज के लोगों ने एमडीएम मोर्चरी पर धरना प्रदर्शन किया। शवों का दोपहर तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। परिजन ने एक करोड़ मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, और थानाधिकारी बनाड़ प्रेमदान रतू के निलंबन की मांग रखी है।
डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि तिहरे हत्याकांड में घटनास्थल पर मिले कुछ अहम सबूतों के आधार पर गांव के एक युवक दिनेश को डिटेन किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि वो घर में लूट के इरादे से पहुंचा था, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला।
वहीं, एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि मृतक भंवरी देवी की घायल बेटी संतोष का उपचार जारी है। उसके होश में आने पर बयान लिए जाएंगे। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले कुछ अहम सबूतों के आधार पर कई संदिग्ध लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई। मृतक भंवरी देवी ने बीते सप्ताह ही एक जमीन अपने नाम से ली थी।

Comments are closed.