ऐप पर पढ़ें
जिंदगी में तनाव को कम करने के लिए फैमिली और दोस्तों से बात करने की सलाह दी जाती है। लेकिन इसके अलावा भी एक तरीका है खुद को स्ट्रेस और तनाव से बाहर निकालने का। वो है मजेदार जोक्स पढ़ना। इन चुटकुलों को पढ़कर आप जमकर हंसेगे और दिनभर की टेंशन छूमंदर हो जाएगी। तो बस मैथ्स टीचर और स्टूडेंट के इस चुटकुले को पढ़कर खूब हंसें।
Funny Jokes In Hindi
गणित से परेशान एक विद्यार्थी
गुरु जी से बोला- अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,
और, आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ था।
तो उससे पहले 100 कौरव और
रावण के 10 सिर की गिनती किसने की थी?
गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं।
सुबह-सुबह पत्नी ने पति से न्यूजपेपर मांगा।
पति-कितनी बैकवर्ड हो तुम दुनिया
कहां से कहां पहुंच गई और तुम फर वहीं,
न्यूजपेपर मांग रही है। यह मेरा टैब ले लो,
पत्नी ने टैब लिया और उससे कॉकरोच मार दिया
पति बेहोश है
मोरल-पत्नी जो मांगे चुपचाप दे दो, अपनी होशियारी अपने ऑफिस में ही दिखाओ।
जो बुखार में भी काम करे.
वो होता है व्यापारी,
और
जिसे काम देखकर बुखार आए
वो है सरकारी कर्मचारी।
पप्पू ने मोटापे के इलाज पर डॉक्टर से पूछी ऐसी बात, जोक्स पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Comments are closed.