Jollygrant:खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई इंडिगो की फ्लाइट, आसमान के चक्कर लगा दिल्ली लौटी – Jolly Grant Indigo Flight Returned Due To Bad Weather Dehradun Uttarakhand News In Hindi

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
खराब मौसम के कारण दिल्ली से जौलीग्रांट आने वाली विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट के आसमान से बैरंग लौट गई। इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 7:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड होना था। लेकिन यह फ्लाइट हवाई पैसेंजरो को लेकर कुछ मिनट पहले सुबह 7:18 पर एयरपोर्ट के आसमान में पहुंची।
उस समय एयरपोर्ट के आसमान में मौसम खराब था। खराब मौसम के कारण विजुअलिटी कम होने से पायलट ने एयरपोर्ट के आसमान का चक्कर लगाते हुए विमान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया। और इस फ्लाइट को दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
हालांकि उसके बाद इंडिगो की मुंबई से आने वाली दूसरी फ्लाइट 7:53 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। और 8:00 बजे इंडिगो की अहमदाबाद वाली फ्लाइट भी एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरो को लेकर लैंड हो गई। जौलीग्रांट में मौसम खराब बना हुआ है।

Comments are closed.