Joy School Director Karen Arrested From Kochi Airport – Jabalpur News मध्यप्रदेश By On Apr 6, 2025 0 जबलपुर के विजयनगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले उसे पकड़ लिया गया। बताया गया है कि आरोपी मेबन के एयरपोर्ट में दाखिल होते ही वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद जबलपुर पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें: हिंदू संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा, ईसाई धर्मगुरुओं से मारपीट का मामला सूचना मिलते ही जबलपुर पुलिस की एक टीम कोच्चि रवाना हुई। टीम के कोच्चि पहुंचने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और अब उसे जबलपुर लाया जा रहा है। संभावना है कि पुलिस टीम आज दोपहर तक आरोपी को लेकर जबलपुर पहुंच जाएगी। दरअसल, स्कूल संचालक अखिलेश मेबन ने मंगलवार को कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की थी। जिसमें लिखी गई टिप्पणी को लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता विरोध में उतर आए थे। उन्होंने विजयनगर क्षेत्र स्थित स्कूल परिसर में पहुंचकर नारेबाजी की और पथराव कर दिया था। इससे स्कूल की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। वहीं, पोस्टर और बोर्ड पर गंदगी फेंककर विरोध दर्ज कराया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मेबन के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। ये भी पढ़ें: फोन पर लाइव जाकर पिता से मांगी माफी, फिर लगा लिया फंदा, पत्नी को ठहराया मौत का जिम्मेदार इधर, एफआईआर दर्ज होते ही स्कूल संचालक मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया था। धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका नेहा प्यासी की रिपोर्ट पर स्कूल संचालक अखिलेश मेबन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। शनिवार को उसे केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। ये वीडियो भी देखें… यह भी पढ़ें Sukhdev Gogamedi Wife Sheela Gogamedi Challenged Sp Mp At… Apr 13, 2025 Mp News: Sant Samaj Praised The Decision To Build A… Oct 23, 2024 Source link Like0 Dislike0 25255400cookie-checkJoy School Director Karen Arrested From Kochi Airport – Jabalpur Newsyes