Jp Nadda Public Meeting In Kalanaur, Gajendra Singh Shekhawat Press Conference In Rohtak And Cm Visit To Meham – Amar Ujala Hindi News Live

जेपी नड्डा
– फोटो : @BJP4India
विस्तार
हरियाणा के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हरियाणा में चुनाव प्रचार जोरों पर है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को कलानौर में भाजपा उम्मीदवार रेनू डावला के समर्थन में एक विधानसभा स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के माध्यम से नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में रुझान देने का प्रयास करेंगे।
वहीं, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को रोहतक स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता करेंगे। इसमें वह भाजपा की चुनावी रणनीति, सरकार की उपलब्धियों और पार्टी के आगामी एजेंडे पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महम में भाजपा उम्मीदवार दीपक हूडा के समर्थन में एक विधानसभा स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सैनी अपने संबोधन के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और भाजपा की नीतियों को मतदाताओं तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Comments are closed.