Kaithal:खुद को बताया सरकारी अस्पताल का कर्मचारी, मेडिकल स्टोर संचालक को दी धमकी, ठग लिए रुपये – Kaithal: Called Himself Employee Of Government Hospital, Threatened Medical Store Operator, Cheated Money

अपराध
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैथल में स्वयं को सरकारी अस्पताल का कर्मचारी बताकर और विभागीय कार्रवाई के तहत मेडिकल स्टोर बंद करवाने की धमकी देकर एक आरोपी ने स्टोर संचालक से पांच हजार रुपये हड़प लिए। रुपये ने देने और किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करवाने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रुपये न देने और कानूनी कार्रवाई करवाने पर दी जान से मारने की धमकी
गांव हाबड़ी निवासी सरदारा राम ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि उसकी गांव हाबड़ी में मेडिकल की दुकान है। गांव हजवाना के संजय कुमार ने उसके खिलाफ एक शिकायत सिविल सर्जन कैथल को दी थी। इस पर सिविल अस्पताल कैथल की टीम ने उसकी दुकान का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में आरोपी द्वारा दी गई शिकायत झूठी व निराधार पाई गई। कुछ दिन बाद उसके पास एक नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने स्वयं को कैथल सरकारी अस्पताल का अधिकारी बताया। साथ ही
मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
उसे सरकारी अस्पताल कैथल में अपने सभी दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा। वह अपने सभी दस्तावेज लेकर सरकारी अस्पताल कैथल में गया और वहां पर आरोपी को फोन किया तो उसका मोबाइल नंबर नहीं मिला। काफी समय तक इंतजार करने के बाद वह वापस अपनी दुकान पर आ गया। फिर उसके पास दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकियां आई कि शिकायत पर कार्रवाई करवाकर उसकी दुकान बंद करवा देंगे। शिकायत वापस लेने की एवज में आरोपी ने उससे 15 हजार रुपये मांगे। साथ ही धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए और कोई कानूनी कार्यवाही की तो उसे जान से मार देगा।
जब शिकायतकर्ता ने इतने रुपये नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने 15 की बजाय 10 हजार रुपये मांगे। उसने राजीनामा करवाने के नाम पर 30 जून को उससे पांच हजार रुपये ले लिए। बकाया राशि अगले दिन देने के लिए कहा। 30 जून को ही उसे सरकारी अस्पताल पूंडरी से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उसको सभी दस्तावेजों सहित तीन जुलाई को 11 बजे सरकारी अस्पताल पूंडरी में हाजिर होने के लिए कहा गया।
इस पर उसे शक हुआ कि आरोपी ने अवैध तरीके से धमकी देकर उससे पैसे वसूल किए हैं। एक झूठा राजीनामा कर आरोपी ने पांच हजार रुपये हड़प लिए। किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.