Kaithal:बैंक उपभोक्ताओं के खाते से धोखाधड़ी पूर्वक लाखों रुपये निकाले, Csc केंद्र व मिनी बैंक संचालक पर केस – Kaithal: Fraudulently Withdrawing Lakhs Of Rupees From Accounts Of Bank Customers

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
हरियाणा के कैथल के फरल गांव में एक सीएससी केंद्र व मिनी बैंक संचालक ने बैंक उपभोक्ताओं के खाते से धोखाधड़ी पूर्वक लाखों रुपये निकाल लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव जांबा निवासी सन्नी कुमार ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि उसकी ढांड में एल्युमीनियम की दुकान है।
उसकी गांव फरल निवासी राजबीर के साथ जान पहचान हुई। आरोपी ग्राम फरल में सीएससी सेंटर व मिनी बैंक चलाता है। वह उससे अपने पैसे अपने बैंक खाते में जमा करवाने लग गया। 25 मई को आरोपी ने दो बार उससे ओटीपी लेकर 49 हजार 980 रुपये धोखे से खुद निकाल लिए।
इसी प्रकार 26 मई को भी इतनी ही राशि निकाल ली। 27 मई को आरोपी ने उसे दुकान पर बुलाया और उस दिन भी उसने तीन बार धोखे से ओटीपी नंबर ले लिए। उसके पास बैंक से संदेश आया तो उसने अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट निकलवाई।
तब उसे पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड से तीन लाख 53 हजार 275 रुपये की राशि कट गई। उसने आरोपी के पास फोन किया तो आरोपी ने खुद कबूल किया कि उसने धोखे से झूठ बोलकर पैसे निकाले हैं और जल्द ही पैसे वापस कर देगा। बाद में उसने न तो पैसे दिए और न ही फोन उठाया।
जब वह उसके गांव फरल में उसकी दुकान पर गया तो दुकान बंद मिली और दुकान के पास लगभग 50 से 60 लोग खड़े मिले। उन सभी से पता चला कि आरोपी ने उन सब के साथ भी लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी दुकान व मकान को बेचकर फरार हो गया है और वह विदेश भागने की तैयारी में है।

Comments are closed.