Kalka Shimla Nh:कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर फिर भूस्खलन, शुक्रवार सुबह के लिए बंद – Landslide Again On Kalka-shimla National Highway, Closed For Friday Morning

वैकल्पिक यातायात योजना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर परवाणू से कुमारहट्टी तक गुरुवार रात फिर बंद हो गया है। हाईवे पर तंबूमोड़ और कुमारहट्टी में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आया है। जिसे हटाने के लिए हाईवे सुबह 4:00 बजे बंद रखा जाएगा। ऐसे में सोलन पुलिस की ओर से देर शाम सूचना दी गई।
इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। परवाणू से सोलन आने वाले वाहनों को परवाणू-जंगेषु-कसौली-धर्मपुर मार्ग से आने का आग्रह किया है। इस मार्ग पर छोटे वाहन आएंगे। जबकि शिमला से आने वाले वाहनों को कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाईवे पर डायवर्ट किया गया है।

Comments are closed.