Kamika ekadashi 2023 know the date shubh muhurat significance and vrat katha of kamika ekadashi vrat 2023 – Astrology in Hindi
ऐप पर पढ़ें
Kamika Ekadashi 2023: पंचाग के अनुसार, श्रावण कृष्ण पक्ष के एकादशी के दिन कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है। इस बार कामिका एकादशी व्रत 13 जुलाई 2023 को पड़ेगा। यह चातुर्मास की पहली एकादशी होती है। चातुर्मास में भगवान विष्ण 4 महीने के लिए योग निद्रा में रहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है और व्रत रखा जाता है।आइए कामिका एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व जानते हैं…
कामिका एकादशी का शुभ मुहूर्त: हिंदू पंचाग के अनुसार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 12 जुलाई को शाम 5 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर 13 जुलाई शाम 6 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, कामिका एकादशी 13 जुलाई को मनाया जाएगा।
कामिका एकादशी व्रत का महत्व: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कामिका एकादशी का व्रत रखने और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति के सभी संकट टल जाते हैं और सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं। इस अवसर पर दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन तुलसी की पूजा जरूर करें, लेकिन ध्यान रखें की एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को स्पर्श ना करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।
कामिका एकादशी की व्रत कथा: कामिका एकादशी का व्रत रखने के दिन एकादशी व्रत कथा जरूर पढ़ना और सुनना चाहिए। इसके बिना व्रत अधूरा माना जाता हैं। आइए कामिका एकादशी की व्रत कथा जानते हैं…
एक गांव में क्रोधी स्वभाव के ठाकुर जी रहते थे। एक दिन उनका एक ब्राह्मण से झगड़ा हो गया और उन्होंने क्रोध में आकर ब्राह्मण की हत्या कर दी। पाप का प्रायश्चित करने के लिए ब्राह्मण का अंतिम संस्कार करने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन ब्राह्मणों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। ठाकुर पर ब्रह्म हत्या का दोष लग गया।
एक दिन ठाकुर ने एक मुनि से ब्रह्म हत्या के दोष से मुक्ति का उपाय पूछा। तब मुनि ने इस पाप से मुक्ति पाने के लिए कामिका एकादशी व्रत रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि विधिपूर्वक इस व्रत को रखने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
ठाकुर ने मुनि के बताए अनुसार कामिका एकादशी व्रत रखा और भगवान विष्ण की विधि-विधान से पूजा की। भगवान श्रीहरि ने स्वप्न में ठाकुर को दर्शन दिए और उसे ब्रह्म हत्या के दोष से मुक्ति प्रदान की। मान्यता है कि जो व्यक्ति कामिका एकादशी व्रत कथा सुनता है भगवान उसे सभी पापों से मुक्ति दिलाते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.