Kamla Devi Folk Singer Bedu Pako Baramasa Will Resonate In The Voice Of Kamla Devi Uttarakhandi Folk Songs – Amar Ujala Hindi News Live

लोकगायिका कमला देवी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हर उत्तराखंडी की जुबां पर रहने वाला लोकगीत बेडु पाको बारामासा जल्द ही लोकगायिका कमला देवी की आवाज में सुनने को मिलेगा। बीते 22 सालों से उत्तराखंड के लोकगीत व लोक संस्कृति की विरासत को संजोने वाली कमला देवी कोक स्टूडियो भारत का गाना ”सोनचढ़ी” के बाद से चर्चाओं में आईं थीं। उनके इस गीत को न सिर्फ लोगों ने पसंद किया बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति को देश-दुनिया में नई पहचान मिली।

Comments are closed.