Kangana Expressed Her Wish If She Gets Mp Of The Year Award In Future – Amar Ujala Hindi News Live – Kangana Ranaut:कंगना रनौत बोलीं

भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत
– फोटो : एएनआई, शिमला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी संंसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत का कहना है, ”मुझे लगता है कि मुझे जो इतने सारे पुरस्कार मिले हैं, चाहे वह राष्ट्रीय पुरस्कार हों या पद्मश्री, अगर आने वाले समय में मुझे एमपी ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिलेगा, तो मुझे बहुत खुशी होगी। ”हमारी पार्टी में, हमारे वादों, मोदी की गारंटी को बहुत गंभीरता से लिया जाता है, मुझे नहीं लगता कि अन्य पार्टियों में इस तरह के सख्त प्रोटोकॉल हैं जो हमारे पास हैं।”
बता दें कि चुनाव से पहले अभिनेत्री बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी पर लगातार काम कर रही थीं, लेकिन देशभर में हो रहे मतदान के बीच अब फिल्म पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ताजा जानकारी के मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। ऐसा चुनाव की वजह से किया गया है। इस बात की जानकारी कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म की ओर से दी गई है।
बुधवार (15 मई) को एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “हमारी क्वीन कंगना रनौत को मिल रहे प्यार से हमारा दिल भर आया है। कंगना इस समय देश की सेवा में लगी हुई हैं और इसे ही वे प्राथमिकता दे रही हैं। ऐसे में इमरजेंसी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। हम वादा करते हैं कि नई रिलीज डेट का एलान जल्द करेंगे। आपके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद।”
#WATCH | Himachal Pradesh | BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut says, “…I think that the so many awards that I have got, be it national awards or Padmshri if I’ll get the MP of the year award in the time to come, I’ll be very happy… In our party, our promises, Modi’s… pic.twitter.com/KwZuOZ0Mpd
— ANI (@ANI) May 19, 2024

Comments are closed.