Kangana Ranaut Said- Waqf Board Is The Handiwork Of Congress, It Was Made Above The Law – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:कंगना रणौत बोलीं
वक्फ संशोधन बिल पर बाॅलीवुड अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रणौत ने कहा कि देश के लिए यह सौभाग्य का दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी हर जगह की सफाई कर रहे हैं, क्योंकि इतना ज्यादा भ्रष्टाचार और भूमि पर कब्जा है। यह जनता की जमीन है। क्या कानून के ऊपर कोई व्यक्ति, समुदाय, संस्था, धर्म हो सकता है, लेकिन वक्फ बोर्ड कांग्रेस की ऐसी करतूत थी, जिसे कानून से ऊपर बनाया गया था। यह बिल इसे कानून के दायरे में लाता है। वह शनिवार को मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं।

Comments are closed.