Kannauj Accident Bus Drivers Hands And Legs Were Cut Off Passenger Said Sound Of Explosion Is Echoing In Ears – Amar Ujala Hindi News Live – Kannauj Bus Accident:बस चालक के कट गए थे हाथ-पैर, घायल यात्री बोले उत्तरप्रदेश By On Dec 7, 2024 यह भी पढ़ें वेडिंग इंडस्ट्री से बरसेगा पैसा, आने वाले वर्षों में होगी 68… Oct 19, 2024 20 मई को नेपाल के पीएम प्रचंड को खुद को 21 साबित करने की… May 19, 2024 1 of 8 kannauj bus accident – फोटो : amar ujala कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी दे रहे टैंकर से जा टकराकर पलट गई थी। हादसे में बस में सवार आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक सवारियां घायल हो गईं। गंभीर रूप से घायल 19 यात्रियों को ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से घायल लोगों को रोडवेज बस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया तो कई लोग निजी वाहनों से चले गए। शुक्रवार दोपहर एक बजे के राज कल्पना ट्रैवल्स कंपनी दिल्ली की स्लीपर बस करीब 50 यात्रियों को लेकर लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सकरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर 141 पर मिश्राबाद गांव के सामने चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पौधों में पानी दे रहे यूपीडा के टैंकर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों व यूपीडा की टीम ने बस में फंसे घायल यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला। 2 of 8 kannauj bus accident – फोटो : amar ujala आठ की हो गई थी मौत, 40 हुए थे घायल घायलों को यूपीडा व 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख व ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भेजा गया। बस में सवार लखनऊ के बंगला बाजार अंतर्गत जे-304 आशियाना निवासी धर्मेंद्र वार्ष्णेय व उनकी पत्नी अंकुर बॉबी, लखनऊ के गोमती नगर में फ्लैट नंबर टी-9/1301 बीबीडी ग्रीन सिटी निवासी गिरीश यादव, जनपद हरदोई के थाना मल्लावां अंतर्गत ग्राम अकबरपुर निवासी राहुल कुमार, हरदोई के मल्लावां निवासी पूरन, राजस्थान के झुंझनू निवासी प्रेम सिंह, अकाल जोत सिंह तथा पौधों में पानी दे रहा कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला सरदार निवासी ऋषि यादव की मौत हो गई। 3 of 8 kannauj bus accident – फोटो : amar ujala आनन फानन सबको अस्पताल भेजा उधर से गुजर रहे प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। मौके पर तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसपी अमित कुमार आनंद, एसडीएम उमाकांत तिवारी, सीओ ओमकार नाथ शर्मा, सकरावा थाना प्रभारी प्रमोद तिवारी, सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, छिबरामऊ कोतवाल अजय कुमार अवस्थी पहुंचे और घायलों को करीब 12 एंबुलेंस से सैफई व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भिजवाया। एसपी ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे खुलवा दिया गया। 4 of 8 kannauj bus accident – फोटो : amar ujala मिथुन ने बताया, बस चालक के कट गए थे हाथ-पैर लखनऊ पब्लिक स्कूल दिल्ली के अध्यापक मिथुन कुमार ने बताया कि उन्होंने बस चलने से पहले चालक के साथ बैठकर खाना खाया था। वह बस चालक के पीछे वाली तीन नंबर सीट पर बैठे थे। घटना के समय हल्का मोड़ आया जहां टैंकर पानी डाल रहा था। बस तेज रफ्तार में थी, चालक को झपकी आई और टैंकर से टकराकर बस के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत के दौरान आंखों के सामने अंधेरा छा गया। सिर्फ कानों में लोगों चीखपुकार सुनाई दे रही थीं। कुछ पल बाद जब आंख खोलकर देखी तो चारों तरफ खून ही खून नजर आ रहा था। किसी तरह टूटे शीशों से बाहर देखा तो चालक के दोनों पैर और एक हाथ कटकर सड़क पर पड़ा था। चालक का शव सामने लटका था। यह दृश्य देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए। 5 of 8 kannauj bus accident – फोटो : amar ujala ट्रेन का तत्काल टिकट न मिलने पर लिया था बस का सहारा दिल्ली के मुखर्जी नगर निवासी घायल राजकपूर पुत्र विजय कपूर ने बताया कि व्यवसायिक काम से काशी गया था। लखनऊ में कई ट्रेनों में तत्काल टिकट के लिए प्रयास किया। टिकट न मिलने पर दिल्ली जाने के लिए स्लीपर बस पर बैठ गया था। चालक तेजी से बस को दौड़ा रहा था। उसकी आंख लगने के कारण हादसा हुआ। हादसे में राजकपूर के सिर व पैर के घुटने में चोट आई। Source link Like0 Dislike0 20212100cookie-checkKannauj Accident Bus Drivers Hands And Legs Were Cut Off Passenger Said Sound Of Explosion Is Echoing In Ears – Amar Ujala Hindi News Live – Kannauj Bus Accident:बस चालक के कट गए थे हाथ-पैर, घायल यात्री बोलेyes
Comments are closed.