Kannauj Case, Nawabs Lawyer Bombarded The Police With Questions, Asked How Did The Fourth One Make The Video – Amar Ujala Hindi News Live – Kannauj:नवाब के वकील ने पुलिस पर की सवालों की बौछार, पूछा
कन्नौज जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में घिरे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान उसके वकील ने पुलिस पर सवालों की बौछार कर दी। हिरासत में लेने, गिरफ्तार करने, मौके का वीडियो वायरल होने, पीड़ित किशोरी के बयान के समय और उसके साथ मौजूद महिला को मौके पर ही न पकड़ने से जुड़े सवाल दागे गए।
Trending Videos
अदालत ने बचाव पक्ष के वकील से शनिवार को आपत्ति दाखिल करने को कहा है। किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को करीब एक घंटे तक बहस हुई। बचाव पक्ष के वकील शिव कुमार ने शुक्रवार को अदालत में सुनवाई के दौरान पुलिस से जो सवाल किए उस पर चर्चा शुरू हो गई है।
नवाब ने बिना कोई समय गंवाए मंजूरी दे दी
सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अदालत से बाहर आने के बाद बचाव पक्ष के वकील शिवकुमार ने कहा कि उनके मुवक्किल को गलत आरोप में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी का डीएनए जांच कराने की मांग की। नवाब ने बिना कोई समय गंवाए मंजूरी दे दी।
पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में
वकील के मुताबिक यह दर्शाता है कि आरोपी को यकीन है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है, इसीलिए अपनी जांच के लिए फौरन तैयार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में जिस तरह से कार्रवाई की है, वह अपने आप ही सवालों के घेरे में है।
चौथा व्यक्ति कौन था, जिसने वीडियो बनाया
आरोपी को उसके कॉलेज से पकड़ने पुलिस पहुंची तो वहां आरोपी, पीड़िता और उसकी बुआ थीं। फिर वह चौथा व्यक्ति कौन था, जिसने वहां का वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया। अगर यह पुलिस ने बनाया, तो यह उसकी जांच का विषय था।

Comments are closed.